बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के घर एनसीबी की टीम पहुंची है.
shahrukh khan in jail photo | pti
टीवी रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख से पूछताछ जारी है.
shahrukh khan in jail video | pti
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर गुरुवार सुबह अपने बेटे आर्यन खान से मुंबई की आर्थर रोड जेल में मुलाकात करने पहुंचे.
shahrukh khan in jail | pti
जेल में एंट्री लेते वक्त और जेल से बाहर निकलते वक्त का उनका वीडियो सोशल मीडिया में नजर आ रहा है.
shahrukh khan and aryan khan | pti
जेल से बाहर आते वक्त के वीडियो की बात करें तो इसमें शाहरुख खान को उनके बॉडीगार्ड घेरे हुए हैं. इस दौरान कुछ महिलाएं नजर आ रहीं हैं.
Shahrukh Khan condition after aryan khan arrest | pti
महिलाओं ने शाहरुख का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया. बॉलीवुड किंग ने भी उन्हें निराश नहीं किया.
Aryan Khan- shahrukh khan | pti
शाहरुख ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद वे अपनी कार में बैठते नजर आये.
shahrukh khan | pti