सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी लेटेस्ट तसवीर की वजह से फिर चर्चा में हैं. इस फोटो में वो व्हाइट ट्रांसपेरेंट टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में पोज देती नजर आ रही हैं.
suhana khan | user-148
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक तसवीर शेयर की है जिसमें वो अपने ईयररिंग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उनके हाथ में एक महंगा लुई वुइटन बैगूएट भी था. उन्होंने इसे "रिटेल थेरेपी" कैप्शन दिया है और उदास चेहरे वाले इमोजी शेयर किये हैं.
suhana khan | user-148
फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्टूडेंट हैं. वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमना, आउटडोर फोटोशूट से लेकर अपने अपार्टमेंट से आश्चर्यजनक दृश्य भी शेयर करती हैं.
suhana khan | user-148
सुहाना हाल ही में यूरोप में कई हफ्तों की छुट्टियां बिताने के बाद न्यूयॉर्क लौटी हैं, जिसमें पुर्तगाल और सर्बिया का सफर भी शामिल हैं. उनकी मां गौरी खान ने भी उनकी तसवीरें शेयर की थी.
suhana khan | user-148
सुहाना के अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने की उम्मीद है. उन्होंने पहले स्कूल में थियेटर के साथ-साथ द ग्रे पार्ट ऑफ़ ब्लू नामक एक शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया है.
suhana khan | user-148
इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, शाहरुख और गौरी को एहसास हुआ कि वह एक सुहाना एक एक्ट्रेस बनने को लेकर सीरीयस थी, जब उन्होंने स्कूल के एक नाटक में उन्हें एक्टिंग करते देखा.
suhana khan | user-148
गौरतलब है कि सुहाना खान की सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरों से वो हमेशा ही फैंस का ध्यान खींचती हैं.
suhana khan | user-148