सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने शनिवार को न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. उन्होंने अपने लुक की एक तसवीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.
suhana khan with girl gang | instagram
सुहाना ने स्ट्रैपलेस, शॉर्ट मैरून लेदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और अपने बालों को पोनीटेल लुक दिया था. उन्होंने अपने लुक को न्यूड प्लेटफॉर्म हील्स और व्हाइट पर्स के साथ पेयर किया.
suhana khan with girl gang | instagram
वायरल हो रही तसवीरों में सुहाना खान अपने दोस्तों को फैशन स्टेटमेंट में कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. उनके दोस्त भी पार्टी आउटफिट में दिख रहे हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
suhana khan with girl gang | instagram
कुछ और तसवीरों में उन्हें न्यूयॉर्क की सड़कों पर चलते हुए, हाथ पकड़े हुए और एक मेट्रो पर क्लिक जैसी जग रही है.
suhana khan with girl gang | instagram
बता दें कि सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रही हैं. वह अक्सर अपने अपार्टमेंट से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
suhana khan | instagram
सुहाना हाल ही में यूरोप में कई हफ्तों की छुट्टी मनाकर अमेरिका लौटी हैं, जिसमें पुर्तगाल और सर्बिया की यात्राएं भी शामिल हैं. सुहाना अपने बिकिनी लुक से भी फैंस का दिल धड़का चुकी हैं.
suhana khan | instagram
सुहाना हाल ही में एक पूल पर फोटोशूट करवाया था. इन फोटोज में सुहाना व्हाइट टैंक टॉप और शॉर्ट्स में हाथों में कोक की कैन लिए पोज देती नजर आ रही हैं.
suhana khan | instagram