शाहिद को रंग दे बसंती में करण सिंघानिया के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. शाहिद के मना करने के बाद ये रोल सिद्धार्थ नारायण को ऑफर हुआ था
रॉकस्टार में रणबीर सिंह वाले रोल के लिए पहले शाहिद कपूर को एप्रोच किया गया था
सुपरहिट फिल्म रांझणा के कुंदन का रोल पहले शाहिद को ऑफर किया गया था
शुद्ध देसी रोमांस में पहले सुशांत सिंह राजपूत नहीं शाहिद कपूर काम करने वाले थे
राजनीति फिल्म में रणबीर कपूर के कैरेक्टर समर प्रताप का किरदार पहले शाहिद निभाने वाले थे
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में इमरान खान वाले रोल के लिए पहले शाहिद कपूर को एप्रोच किया गया था
एकता कपूर की ट्रिपल एक्स को शाहिद ने मना कर दिया था