<em>Hritik Roshan</em> 2006 की फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन ने महारानी, क्लीनर, चर्च के फादर, बौने की भूमिका में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था. अलग अलग लुक्स में ऋतिक को इस फिल्म में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं था
<em>Amitabh Bachchan</em> फिल्म पा में अमिताभ बच्चन का लुक बेहतरीन लगा था. एक छोटे बच्चे की भूमिका में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था
<em>Ranbir Kapoor</em> फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका के लिए रणबीर कपूर ने प्रोस्थेसिस मेकअप किया था. फिल्म में रणबीर कपूर ने खुद को संजय दत्त में ढाल लिया था
<em>Kangana Ranaut</em> फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने कंगना रनौत डबल रोल में नजर आईं थीं. दत्तो की भूमिका के लिए उनका मेक अप किया गया था.
<em>Shah Rukh Khan</em> फिल्म फैन में शाहरुख खान के गौरव वाले लुक के लिए प्रोस्थेसिस मेकअप किया था. शाहरुख की तरह दिखाने के लिए उनके लुक्स में थोड़ा बदलाव किया गया था
<em>Govinda</em> हद कर दी आपने में गोविंदा ने 7 भूमिका निभाई थी. माता, पिता, बहन, भाई, भाभी, पंजाबी कैरेक्टर और एक महिला के किरदार में वो नजर आए थे, जिसके लिए उनके लुक को ट्रांस्फॉर्म किया गया था
<em>Aamir Khan</em> फिल्म धूम 3 में आमिर खान ने अपने लुक को ट्रांसफॉर्म किया था. बैंक डकैती के समय उनके इस लुक को देखा जा सकता है