इस हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है शाहरुख खान और सुहाना खान की किंग?

शाहरुख खान, अपनी अगली फिल्म किंग में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सुपरस्टार और उनकी स्टार बेटी ने सुजॉय घोष को अपनी डेट्स दे दी हैं और जल्द ही वे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

फिल्म किंग की कहानी क्या होगी अब इसकी डिटेल्स सामने आई है.

ये मूवी एक रॉ एक्शन थ्रिलर होने जा रही है और कथित तौर पर हॉलीवुड क्लासिक, लियोन: द प्रोफेशनल से प्रेरित है.

शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग की शूटिंग मई 2024 से शुरू होगी.

किंग के साथ, शाहरुख खान ने कथित तौर पर पठान 2, टाइगर वर्सेज पठान और जवान 2 साइन की है.