Shah Rukh Khan Health Update: शाहरुख खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, लू लगने की वजह से हुए थे एडमिट
हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की वजह से शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में उनसे मिलने के लिए जूही चावला गई थी. न्यूज 18 से बातचीत में जूही ने बताया कि, वह अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं.
मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रीटमेंट के बाद शाहरुख खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
शाहरुख के हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उनसे मिलने उनकी पत्नी गौरी खान पहुंची थी.
अब जब किंग खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है, तो फैंस राहत की सांस लेंगे. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर से ही उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे.
बता दें कि शाहरुख अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच में भाग लेने के लिए 2 दिनों के लिए अहमदाबाद में थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख पिछले बार राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी में तापसी पन्नू के अपोजिट नजर आए थे.