सावन मास का सातवां सोमवार बेहद खास, इस विधि से करें महादेव की पूजा

Radheshyam Kushwaha

सावन सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें और इसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें. इसके साथ ही माता पार्वती और नंदी को भी गंगाजल या दूध चढ़ाएं.

सावन सोमवार की पूजा | prabhat khabar

सावन के सातवें सोमवार और नाग पंचमी भी है. ऐसे में नाग देवता और सावन सोमवार की पूजा का एक साथ संयोग बहुत शुभ माना जा रहा है. इसलिए नाग देवता की भी पूजा करें

नाग पंचमी | prabhat khabar

पंचामृत से रुद्राभिषेक करें और बेल पत्र अर्पित करें. इसके बाद शिवलिंग पर धतूरा, भांग, आलू, चंदन, चावल चढ़ाएं.

सावन सोमवार पूजा | prabhat khabar

प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी-शक्कर का भोग लगाएं और धूप, दीप से भगवान भोलेनाथ की आरती करें.

सावन सोमवार पूजा विधि | prabhat khabar

फूल, पंच फल पंच मेवा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगाजल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री.

सावन सोमवार पूजा सामग्री | prabhat khabar

सावन सोमवार पूजा सामग्री