कोरोना वैक्सीन बना रही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की पुणे स्थित प्लांट में गुरुवार को आग लग गयी.
| pti photo
आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 9 लोगों को बचा लिया गया है.
| pti photo
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग की घटना से कोविशील्ड टीकों के निर्माण को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
| pti photo
जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किमी दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है.
| pti photo
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में SEZ-3 मंजिल इलाके की बिल्डिंग में आग लगी. वहां पर वेल्डिंग का काम हो रहा था. जिसकी वजह से आग लग गई. इस घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है.
| pti photo
दोपहर करीब पौने तीन बजे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के चौथे और पांचवें तल पर आग लग गई. जिसके बाद आग बुझाने वाले पानी के 15 टैंकरों को काम में लगाया गया और शाम करीब साढ़े चार बजे उसपर काबू पा लिया गया.
| pti photo
आग लगने से फर्नीचर, तार, कैबिन जलकर राख हो गए हैं. जहां आग लगी, उन तलों पर कोई महत्वपूर्ण मशीनरी अथवा उपकरण नहीं रखे थे.
| pti photo