हरतालिका तीज, पितृ पक्ष सितंबर में व्रत त्योहारों की भरमार, देखें लिस्ट

Author: Shaurya Punj

30/August/2024

सितंबर माह की शुरूआत होने वाली है, साथ ही इसमें हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा, पितृ पक्ष जैसे त्योहार मनाएं जाएंगे.

विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए 6 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी.

इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 सितंबर से शुरू होगा, जबकि गणेश विसर्जन 17 सितंबर, 2024 के दिन किया जाएगा.

जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा जी का जन्मदिन मनाया जाता है. इस साल राधा अष्टमी 11 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी. 

 धार्मिक मान्यता के अनुसार ओणम का पर्व दानवीर असुर बलि के सम्मान में मनाया जाता है. इस बार 15 सितंबर 2024 रविवार के दिन यह पर्व मनाया जाएगा.

विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर ब्रह्माजी के मानस पुत्र शिल्पकार विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है. ये त्योहार हर साल 17 सितंबर को मनाया जाएगा. 

इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर 2024, को मनाई जायेगी. अनंत चतुर्दशी को अनन्त चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन विश्वकर्मा पूजा की जायेगी.

भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से अमावस्या तक के समय को पितृ पक्ष कहा जाता है. इस वर्ष 17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू होगा और 2 अक्टूबर को समाप्त होगा.