September 2021 Festival Calendar: सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, इस दिन पधारेंगे गणपति बप्पा

Prabhat khabar Digital

अंग्रेजी माह का नौवां महीना सितंबर (September Month) और हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) का छठवां महीना भाद्रपद होता है

| instagram

सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), हरितालिका तीज (Hartalika Teej), गणेश महोत्सव और अनंत चतुर्दशी जैसे बेहद महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जायेंगे.

| instagram

त्यौहारों और पर्व के कारण बैंक भी बंद रहेंगे. अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों को मिलाकर सितंबर महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे

| instagram

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) बैंकों में अवकाश की जानकारी अपनी वेबसाइट पर शेयर करता है ताकि किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े

| instagram

05 सितंबर

05 सितंबर वैसे तो इस साल रविवार को है. इसी दिन शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया जाता है

| instagram

09 सितंबर

09 सितंबर यानी सितंबर के दूसरे गुरुवार को हरतालिका तीज और वाराह जयंती मनाई जाएगी

| instagram

10 सितंबर

इसी के ठीक अगले दिन यानी 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाएगा, कनाडा, मॉरीशस, थाइलैंड, सिंगापुर, कंबोडिया, बर्मा, अमेरिका, इंग्लैंड, फिजी जैसे देशों में भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे

| instagram

14 सितंबर

14 सितंबर को गौरी विसर्जन और हिंदी दिवस है

| instagram

17 सितंबर

17 सितंबर को देश भर में विश्वकर्मा पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद रहेंगे

| instagram

19 सितंबर

19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी

| instagram

मंगलावर 21

मंगलावर 21 सितंबर से पितृपक्ष आरंभ हो जाएगा

| instagram

28 सितंबर

28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जयंती मनाई जाएगी. इस पंजाब में बैंक बंद रहेंगे

| instagram

बुधवार 29

बुधवार 29 सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत है, इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु व सुख-समृद्धि के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी

| instagram