विशेषज्ञों की मानें तो दूध का सही समय पर सेवन न करना सेहत को कई मायनों में हानि पहुंचा सकता है. कई लोग ऐसे हैं जो दूध को पचा नहीं पाते.
Drinking Milk Benefits | Unsplash
जिसके कारण उन्हें गैस, दस्त जैसी समस्या होने लगती है. आमतौर पर ऐसी समस्या दूध के सही समय पर नहीं पीने से या गलत चीज के साथ इसका सेवन करने से हो सकती है.
Drinking Milk Time | Unsplash
आपको बता दें कि जिन लोगों को दूध नहीं पचता उन्हें सुबह नाश्ते के बाद दूध का सेवन करना चाहिए.
Milk After Breakfast | Unsplash
यही नहीं अगर खाली पेट सेवन करने से गैस या अपच की समस्या हो रही है तो ठंडा या नार्मल तापमान वाला दूध का सेवन करें.
Milk Benefits For Health | Unsplash
अगर शाम के समय दूध का सेवन करते हैं तो हल्का नाश्ता करके ही दूध पीना सेहत के लिए लाभकारी माना गया है.
Milk Benefits | Unsplash
विशेषज्ञों की मानें तो रात में सोने से पहले दूध का सेवन करते हैं तो नींद काफी अच्छी आती है. जिससे कई रोग दूर भागते है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है. साथ ही थकान, तनाव से राहत मिलती है.
Right Time For Drinking Milk | Unsplash
दरअसल, दूध में ट्रिप्टोफैन नाम का अमीनो एसिड पाया जाता है जो नींद लाने में मददगार साबित होता हैं. इससे पेट की समस्या भी दूर होती है और सुबह पेट साफ करने में भी कोई समस्या नहीं उत्पन्न होती.
Right Time To Drink Milk | Unsplash