Author: Kuamr Vishwat Sen
24 June 2024
सरकारी बैंकों में सबसे बड़ा एसबीआई वित्त वर्ष 2024-25 में पूरे देश में 400 नई ब्रांच खोलने का प्लान बना रहा है.
एसबीआई ने पिछले साल देशभर में करीब 137 नई ब्रांच खोली है, जिसमें करीब 59 ब्रांच ग्रामीण इलाकों में खुली हैं.
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कि किसी ने मुझसे पूछा कि 89 फीसदी डिजिटल और 98 फीसदी ट्रांजेक्शन ब्रांच के बाहर हो रहे हैं, क्या अब ब्रांच की जरूरत है.
दिनेश खारा ने कहा कि मेरा जवाब हां है. नई ब्रांचों को खोलना अब भी जरूरी है, क्योंकि देश में कई नए क्षेत्र उभर रहे हैं.
दिनेश खारा ने कहा कि अधिकांश सलाहकार और संपदा सेवाएं केवल ब्रांचों के जरिये दी जा सकती हैं.