सावन मास का पांचवा सोमवार 07 अगस्त को है. सावन के पांचवें सोमवार पर रवि योग बन रहा है, जो सुबह से लेकर रात तक रहेगा.
Sawan Somvar 2023 | Prabhat Khabar
सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त को है. सावन के पांचवें सोमवार पर अधिक मास की सप्तमी तिथि पड़ रही है. वहीं इस दिन अश्विनी नक्षत्र सुबह से लेकर देर रात 01 बजकर 16 मिनट तक है.
सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल जढ़ाते भक्त | Prabhat Khabar
सावन के पांचवें सोमवार पर रवि योग और शूल योग बन रहा है. रवि योग में शुभ कार्य, पूजा आदि करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी और धन में वृद्धि होती है.
sawan 2023 | Prabhat Khabar
सावन सोमवार को भगवान शिव जी की पूजा में आक का फूल जरुर चढ़ाएं. आक का फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
भगवान शिव जी की पूजा में आक का फूल जरुर चढ़ाएं | Prabhat Khabar
सावन माह में महादेव को चमेली का फूल चढ़ाने से वो प्रसन्न होते हैं. माना जाता है कि इस फूल को चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
| Prabhat Khabar
अगर आपकी शादी में बार-बार रुकावटें आती है तो ऐसे में सावन में बेला फूल भगवान शिव को अर्पित करने पर अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
| Prabhat Khabar
सावन में भोलेनाथ को कमल का फूल जरुर अर्पित करें. कमल का फूल को चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होता है.
| Prabhat Khabar
शिवपुराण के अनुसार, शिव जी की पूजा धतूरे के बिना अधूरी है. इसलिए भगवान शिव को धतूरे की फूल जरुर चढ़ाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
| Prabhat Khabar
भगवान शिव को कनेर का फूल प्रिय है. कहा जाता है कि कनेर का फूल को शिवलिंग पर अर्पित करने से वैभव में बढ़ोतरी होती है.
| Prabhat Khabar
भगवान शिवजी को अगस्त्य का फूल प्रिय है. सावन मास में शिवलिंग पर अगस्त्य का फूल चढ़ाने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
| Prabhat Khabar