शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीका

Radheshyam Kushwaha

भगवान शिव को हमेशा पांच जगह बेल पत्र अर्पित करना जरूरी होता है.

शिवलिंग | प्रभात खबर.

पांच जगह बेल पत्र अर्पित करें

आप शिवजी की पूजा करने जाएं तो उससे पहले बेलपत्र को अच्छे से साफ पानी से धो लें.

शिवलिंग पर अर्पित करें बेलपत्र | प्रभात खबर.

जरुरी बातें

बेल पत्र चढ़ाते समय ओम नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करें. इसके अलावा बेलपत्र चढ़ाने का मंत्र भी है.

मंत्र का उच्चारण करें | प्रभात खबर.

मंत्र का उच्चारण करें

सबसे पहले बेल पत्र भगवान शिव के निष्ठावान भक्त नंदीश्वर को चढ़ाना चाहिए.

पहला बेल पत्र | प्रभात खबर.

पहला बेल पत्र

इसके बाद दूसरा बेल पत्र जलहरी पर उस स्थान पर चढ़ाना चाहिए जो भगवान गणेश का स्थान होता है. यानी कि जलहरी पर सीधे हाथ की तरफ बेल पत्र चढ़ाएं.

दूसरा बेल पत्र | प्रभात खबर.

दूसरा बेल पत्र

तीसरा बेल पत्र चढ़ाना है जहां शिवलिंग जलहरी से मिलता है. उस स्थान पर बेल पत्र रख दें.

तीसरा बेल पत्र | प्रभात खबर.

तीसरा बेल पत्र

चौथा बेल पत्र उस कलश में अर्पित करना चाहिए जिससे धीरे धीरे शिवलिंग पर जल गिरता है.

चौथा बेल पत्र | प्रभात खबर.

चौथा बेल पत्र

अब बचा आखिरी बेल पत्र. ये बेल पत्र उस शिवलिंग के ऊपर अर्पित करना है. जिसका पूजन आप कर रहे हैं.

पांचवां बेल पत्र | प्रभात खबर.

पांचवां बेल पत्र