सावन में सांप देखना शुभ होता है या अशुभ

सावन का महीना बड़ा पवित्र महीना माना जाता है. भगवान शिव की पूजा के लिए यह महीना सबसे उत्तम माना गया है.

सावन महीने के दोनों पक्षों की पंचमी तिथि को भगवान शिव के गण नाग की पूजा भी की जाती है.

सावन में सांप का दिखना बेहद शुभ होता है और यहा आपकीआध्यात्मिकता, भाग्य और सुरक्षा का परिचायक माना जाता है.

सावन में जीवित सांप का दिखना आपके जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों का परिचायक है.

सावन में अगर आप रास्ते से कहीं जा रहे हैं और सांप रास्ता काट जाए तो इसे बेहद शुभ माना जाता है.

सांवन के महीने में पेड़ पर चढ़ा सांप दिखना इस बात का संकेत हैं जीवन में आपके मान-सम्मान की वृद्धि होने वाली है.

सावन में सफेद रंग का सांप दिखना धन लाभ का सूचक है. वहीं पीला सांप नौकरी, व्यापार में परिवर्तन का संकेत देता है.