Sawan Last Somwar 2023: सावन का अंतिम सोमवार को करें सोमनाथ मंदिर के दर्शन

Shaurya Punj

श्रावण मास 2023 का 31 अगस्त तक संपन्‍न हो रहा है. सावन का अंतिम सोमवार 28 अगस्त को है.

Sawan Last Somwar 2023 | Prabhat Khabar Graphics

Twitterसोमवार के दिन लोग शिवालयों में जाकर शिवजी का दर्शन कर उनकी पूजा करते हैं और जलार्पण करते हैं.

Sawan Last Somwar 2023 | Prabhat Khabar Graphics

सोमवार को गुजरात के विविध शिव मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना एवं जल चढ़ाने की विधि होती है. मंदिरों में भव्य झांकियां सजाई जाती है कथा भजन कीर्तन होते हैं.

Sawan Last Somwar 2023 | Prabhat Khabar Graphics

इस महीने में सोमवार को विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं और इसे श्रावणी सोमवार के नाम से जाना जाता है.

Sawan Last Somwar 2023 | Prabhat Khabar Graphics

गुजरात में सावन का महीना उत्तर भारत के मुकाबले पहले ही शुरू हो जाता है. सोमनाथ का मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसका भारत की ऐतिहासिक किताबों में भी उल्लेख है.

Sawan Last Somwar 2023 | Prabhat Khabar Graphics

सावन के महीने में सोमनाथ का मंदिर सुबह 4 बजे खुल जाता है और रात को 10 बजे तक खुला रहता है. इस दौरान यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

Sawan Last Somwar 2023 | Prabhat Khabar Graphics

केशोद सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो सोमनाथ से 50 किलोमीटर दूर है वहीं वेरावल सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जो सोमनाथ से केवल 7 किलोमीटर दूर है. सोमनाथ के लिए कई शहरों से सीधी बस सेवा भी उपलब्ध है.

Sawan Last Somwar 2023 | Prabhat Khabar Graphics