बम-बम बोल रहा है काशी, शिव की आराधना में लीन हो गया शहर

Prabhat Khabar Digital Desk, Varanasi

Varanasi In Sawan Maas: सावन महीने के पहले दिन धर्म की नगरी काशी में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों का रेला पहुंचने लगा है. भोर से ही श्रद्धालु बाबा दरबार में हाजिरी लागने पहुंच रहे हैं. बाबा विश्वनाथ आज से सावन भर अपने भक्तों को झांकी दर्शन देंगे.

बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. | Prabhat Khabar

इस बार बाबा के नव्य भव्य स्वरुप के दर्शन करने को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जो भी श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. वे प्रसन्न होकर बाबा धाम से बाहर निकल रहे हैं. प्रशासनिक व्यवस्था से श्रद्धालुओं में संतुष्टि है.

श्रद्धालुओं के लिए टेंट, मैटिंग, कूलर-पंखे और पानी की सुविधा भी की गई है. | Prabhat Khabar

सालभर बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. गंगा घाट से लेकर सड़क तक बैरिकेडिंग कराई गई है. 

इस सावन महीने में पहला सोमवार 18 जुलाई को है. | Prabhat Khabar

शिवभक्त ललिता घाट पर गंगा में स्नान कर सीधे बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है. शिवभक्तों का आगमन भी शुरु हो गया है.

मंदिर प्रशासन के अनुसार, संभावना है कि बाबा का जलाभिषेक करने के लिए छह लाख से अधिक भक्त आ सकते हैं. | Prabhat Khabar

कोरोना काल के 2 साल बाद बाबा का दर्शन सावन में करने के बाद कैसी अनुभूति हुई। इस सवाल के जवाब में श्रद्धालुओं की कहा कि बाबा का दर्शन अद्भुत रहा और व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा अच्छी की गई है.

एक दिन पूर्व ही कांवड़ गंगाजल लेकर बाबा के दर्शन को पहुंच गए. | Prabhat Khabar

श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. सभी सुविधाओं को जनता के लिए व्यवस्थित कर रखा गया है. यह एक अपने आप में रिकॉर्ड कायम करने जैसा है.

अन्य शिवालयों महामृत्युंजय, केदारेश्वर, सारंगनाथ, मार्कंडेय महादेव मंदिरों में भी तैयारी पूरी हो गई है. | Prabhat Khabar

इस सावन महीने में पहला सोमवार 18 जुलाई को है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, संभावना है कि बाबा का जलाभिषेक करने के लिए छह लाख से अधिक भक्त आ सकते हैं.

संभावना है कि बाबा का जलाभिषेक करने के लिए छह लाख से अधिक भक्त आ सकते हैं. | Prabhat Khabar