Entertainment

May 2, 2024

Satyajit Ray Birth Anniversary: पाथेर पांचाली से लेकर चारुलता तक, सत्यजीत रे की ये फिल्में हैं मस्ट वॉच

दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे की आज बर्थ एनिवर्सरी हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में एक अलग पहचान दिलाई. उनकी गिनती महान निर्देशकों में की जाती है.

आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर आपको उनकी 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताते है, जिसे आपके जरूर देखनी चाहिए.

पाथेर पांचाली, सत्यजीत रे की महान रचना में से एक है. फिल्म की कहानी अपू नाम के एक यंग लड़के की मार्मिक कहानी है.

अपू ट्रायलॉजी की तीसरी कहानी, अपुर संसार अपू के वयस्क जीवन पर बेस्ड है. इसमें शर्मिला टैगोर ने काम किया था. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते है.

फिल्म चारुलता, एक महिला चारुलता की कहानी है, जो मैरिड है और उसकी कोई संतान नहीं है. कहानी उसके अकेलेपन का वर्णन करती है.

फिल्म महानगर, नरेंद्रनाथ मित्रा की शॉर्ट स्टोरी अबतरनिका पर बेस्ड है.

फिल्म जलसाघर तारासंकर बंद्योपाध्याय की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.