माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 54 साल के हो गये. नडेला ने साल 1992 में माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन किया था. साल 2014 में नडेला को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया.
| news
साल 2019 में उन्हें फाइनेंशियल टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिला. इसके बाद इन्हें ग्लोबल इंडियन बिजनेस आइकन के सम्मान से भी नवाजा गया.
| news
सत्या नडेला के वेतन को लेकर अलग- अलग जानकारी है. एक वेबसाइट के अनुसार नडेला की सालाना सैलरी 42,910,215 डॉलर है. सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों की औसत सैलरी से 27,896,691 डॉलर अधिक वेतन मिलता है.
| news
नडेला ने साल 2017 में एक किताब लिखी थी ‘हिट रिफ्रेश’ इस पुस्तक में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने सफर की कहानी लिखी.
| news
सत्या नडेला की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई . साल 1988 में मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
| news
वह कंप्यूटर साइंस में एमएस करने के लिए अमेरिका चले गए. 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया.
| news
कंपनी के साथ तीन दशक तक जुड़े रहने के दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. माइक्रोसॉफ्ट में उनकी शुरुआत सर्वर ग्रुप से हुई थी.
| news
सत्या नडेला की कुल संपत्ति 320 मिलियन डॉलर (लगभग 2373 करोड़ रुपये) बतायी जाती है.
| news