ससुराल सिमर का 2 फेम तान्या शर्मा अपनी लेटेस्ट फोटोशूट में काफी प्यारी लग रही हैं
तान्या शर्मा ने पिंक कलर का इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया है
एक्ट्रेस तान्या शर्मा ससुराल सिमर का 2 में रीमा नारायण की भूमिका में नजर आ रही हैं
पिछले दिनों तान्या शो के मेल लीड विशाल सिंह के साथ आगरा के ताजमहल में शो का थीम सांग लांच करने गईं थीं
ससुराल सिमर का सीजन 2 के पहले तान्या साथ निभाना साथिया में भी नजर आ चुकी
तान्या शर्मा लोगों की फेवरेट बनती जा रही हैं
ससुराल सिमर का 2 के पहले सीजन में मुख्य भूमिका दीपिका कक्कड़ ने निभाई थी