अमावस्या के दिन इस उपाय से पितर होंगे प्रसन्न

Radheshyam Kushwaha

अमावस्या तिथि पर पीपल की पूजा करने पर पितृदेव प्रसन्न होते हैं. इस तिथि पर पितरों को प्रसन्न करने के लिए तांबे के लोटे में जल, काला तिल और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित किया जाता है.

पीपल के वृक्ष की पूजा | फाइल फोटो

अमावस के दिन करें पीपल की पूजा

अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित है. अमावस्या को पितरों के लिए पारंपरिक अनुष्ठान करना शुभ माना जाता है. अमावस्या पर पितरों के लिए श्राद्ध या हवन करने पर पितृदेव प्रसन्न होते हैं.

पितृपक्ष श्राद्ध | फाइल फोटो

अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित

पितरों को जल देते समय ॐ पितृ देवतायै नम: मंत्र का जाप करने से भी पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 'ओम आगच्छन्तु में पितर एवं ग्रहन्तु जलान्जलिम' पितरों को जल देते समय इस मंत्र का जाप करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

Pitru Paksha 2023 | फाइल फोटो

पितरों को पानी देते समय क्या बोलना चाहिए?

पितृ पक्ष की श्राद्ध की पूजा, तर्पण और पिंडदान में कमल, जूही, चंपा, मालती और सफेद फूलों का प्रयोग किया जाता है. मान्यता है कि ये फूल पितरों को बहुत ही अधिक प्रिय होते हैं.

गयाजी में श्राद्ध करते लोग | फाइल फोटो

पितरों को कौन से फूल पसंद है?

अमावस्या तिथि के देवता पितर होते हैं. इसी कारण से अमावस्या के दिन पितरों का पूर्वजों का श्रद्धा भाव के साथ गंगा स्नान आदि के बाद तर्पण करना पितरों की शुभ कृपा में वृद्धि होती है.

अमावस्या पर किसकी पूजा करनी चाहिए? | फाइल फोटो

अमावस्या पर किसकी पूजा करनी चाहिए?