Sarfira Collection: 'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर बजा बैंड, जानें 8वें दिन की कमाई
Author: Divya Kesh
ri
20/July/2024
अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म 'सरफिरा' सिनेमाघरों में दर्शकों को लाने में सफल नहीं हो सकी.
'सरफिरा' ने आठवें दिन बेहद कम कमाई की.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने आठवें दिन सिर्फ 40 लाख रुपए की कमाई की.
अबतक फिल्म ने 19.15 करोड़ रुपए की टोटल कमाई की है.
अक्षय कुमार की मूवी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.
'सरफिरा' ब्लॉकबस्टर 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है. हालांकि सोरारई पोटरू सुपरहिट हुई थी.
अक्षय कुमार अगली बार फिल्म सिंघम अगेन, जॉली एलएलबी में नजर आएंगे.
Also Read: Bigg Boss OTT 3: नहीं चला इस कंटेस्टेंट का जादू, इतनी जल्दी हो गई बाहर
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें