Life & Style
March 29, 2024
Saree Draping Tips: साड़ी हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा को दर्शाती है, कई लोगों का ऐसा मानना होता है कि एक औरत सबसे खूबसूरत साड़ी में ही लगती है. ऐसे में अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं लेकिन आप को इसे पहनने का तरीका नहीं मालूम, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान तरीके जिन्हें फॉलो कर के आप आसानी से कम समय में साड़ी को स्टाइलिश तरीके से ड्रेप करना सीख सकती हैं.
पहले फुटवियर पहनें साड़ी पहनने से पहले हमेशा पहले अपने सैंडल या हील्स पहन लें, इस से आप अपनी साड़ी की लंबाई को अच्छे से बैलेंस कर पाएंगे.