सारा ग्रांट ने गुरुवार को 71 साल की उम्र में अपने ऑस्ट्रेलियाई फैशन वीक में एक स्विमिंग सूट के साथ रैंप वक किया
Sarah Grant अनुभवी इंटरनेशनल मॉडल हैं.ये रैंपवॉक सारा ने न्यूजीलैंड में Pierre Cardin के लिए किया
आपको बता दें सारा 16 साल से मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं
सारा ने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले सारा ने पेरिस, मिलान और लंदन में Valentino, Karl Lagerfeld और Zandra Rhodes जैसे ब्रांड्स के लिए कैटवॉक किया है.
सारा ने अपने पहले मॉडलिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताया, मैं तब एक रिहर्सल देखने के लिए गई थी. मैं दूसरी लड़कियों से ज्यादा लंबी थी
सारा ने अमेरिका और यूरोप के कई देशों में अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरा है
सारा 70 के दौर में काफी मशहूर रही थीं. उस वक्त वो प्लेबॉय मैग्जीन के कवर पेज पर भी नजर आई थीं