टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. गिल ने दो दिनों पहले अपना 22वां बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने गये केकेआर के युवा बल्लेबाज गिल को यूएई में कोरेंटिन में रहते हुए होटल के कमरे में अकेले अपना जन्मदिन मनाना पड़ा. उन्हें इस दौरान जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी गयीं.
लेकिन उनका बर्थडे तब और खास हो गया जब टीम इंडिया के महान क्रिकेटर और द गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने विश किया. गिल जब फैन्स से इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत कर रहे थे, तभी सारा ने उन्हें विश किया. चंद मिनट में सारा का बर्थडे विश सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
एक बार फिर से दोनों के बीच रिश्तों के लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गयी. दरअसल गिल और सारा के बीच रिलेशनशिप को लेकर हमेशा मीडिया में खबरें रहती हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी कुछ नहीं कहा है.
लेकिन फैन्स दोनों को परेशान करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते. सारा के हर कमेंट्स पर फैन्स गिल को लेकर कमेंट्स करते हैं, तो गिल के पोस्ट को सारा के साथ जोड़कर पेश करते हैं.
सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी एक सुंदर तसवीर शेयर की. जिसे हर बार की तरह लाखों लोगों ने पसंद किया और लाखों कमेंट्स भी आये. एक फैन्स ने सारा की खूबसूरती की तारिफ की और लिखा, किस्मत हो तो गिल भैया की तरह....उसके बाद यूजर ने आगे लिखा, नहीं तो जिंदा तो....हैं.
मालूम हो सोशल मीडिया पर गिल और सारा एक-दूसरे को फॉलो करते हैं. यहां तक की सारा गिल की बहन और परिवार के अन्य लोगों को भी फॉलो करती हैं. उसी तरह गिल भी सारा के परिवार के सभी लोगों को फॉलो करते हैं. इससे भी दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाये जाते रहे हैं.