सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतती है.
sara ali khan photo | Instagram
अब <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/sara-ali-khan">सारा अली खान</a> ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटोज में एक्ट्रेस बाबा महाकाल के दरबार में नजर आ रही हैं.
sara ali khan in mahakaal | Instagram
सारा अली खान ने यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और अतरंगी रे की सफलता के लिए प्रार्थना की.
sara ali khan in ujjain | Instagram
सारा ने इसकी कुछ झलकी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में सारा अली खान व्हाइट कलर के शूट में नजर आ रही थी. वहीं माथे पर उन्होंने दुपट्टा रखा था.
sara ali khan hot photo | Instagram
सारा अली खान इस दौरान पूरे भक्तिमय अंदाज में नजर आ रही थी. उन्होंने सर पर चंदन, मुंह पर मास्क, वहीं गले में महाकाल का शॉल लिया हुआ था. वहीं उनके पीछे महाकाल का मंदिर दिखाई दे रहा है.
sara ali khan in lehenga | Instagram
सारा अली खान ने फोटोज शेयर कर लिखा, 'जय महाकाल'. फैंस उनकी पोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आज आपके लिए मेरे मन में इज्जत बढ़ गई है.
sara ali khan glamorous photo | Instagram
सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है, जिसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है.
sara ali khan latest photo | Instagram