इस दिग्गज एक्ट्रेस से डेटिंग टिप्स लेती हैं सारा अली खान, बताया अपना बेस्टफ्रेंड, आप भी जानें कौन है वो
सारा अली खान अपने मजाकिया अंदाज और खूबसूरती से हर किसी का दिल जीतती हैं.
उनकी मदमस्त अदाओं के करोड़ों फैंस है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बैताब रहते हैं.
क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान डेटिंग टिप्स किससे लेती हैं.
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी दादी शर्मिला टैगोर से लड़कों को लेकर अच्छी बातें बताती है.
सारा अली खान ने कहा, "मेरी दादी काफी अच्छी और कुल है. वह लड़कों और फिल्मों के बारे में मुझे अच्छे सचेशन देती है.
हर बुरे वक्त में मेरी दादी मेरे साथ खड़ी रहती हैं. पापा का भी सपोर्ट मिला है.
फैंस सारा अली खान को आयुष्मान खुराना के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म में देखेंगे.
Next Story: जेठालाल नहीं बल्कि TMKOC की 'बबीता जी' को इस एक्टर पर है क्रश, आप भी जानें कौन है वो
Tooltip
यहां पढ़ें