Sara Ali Khan ने महज 4 महीने में लूज किया 30 किलो वजन, जानिए सारा के Weight Loss Secrets

Prabhat khabar Digital

logo_app

सैफ अली खान और अमृता सिंह की खूबसूरत और टैलेंटेड बेटी सारा अली खान अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के कारण जानी जाती हैं

| instagram

logo_app

पर क्या आपको पता है सारा अली खान पहले 96 किलो की थीं, लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने सिर्फ 4 महीने में 30 किलो वजन घटाकर करिश्मा कर दिखाया था

| instagram

logo_app

सारा अली खान PCOD यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की बीमारी से जूझ रही थी इस बीमारी में महिलाओं का मेंस्टुअल साइकल बिगड़ने की वजह से ओवरी एक्स्ट्रा एग्स जमा होने लगते हैं जिससे वजन काफी बढ़ जाता है.

| instagram

बाद में सारा ने इस बीमारी पर जीत हासिल की और खुद को शेप में लाकर सबको हैरान कर दिया.

| instagram

सारा को वजन कम करने में योगा ने भी काफी मदद की हैं. सारा योगा को भी नियम से फॉलो करती हैं.

| instagram

सारा के अनुसार वर्कआउट के साथ ही हेल्दी डाइट लेने से वजन घटाने में आसानी होती है. डाइट में मिनरल्स, विटामिन्स, फाइबर जैसे पोषक तत्व जरूर होने चाहिए. इस डाइट को लेने से शरीर में फैट इकट्ठा नहीं होता और जल्दी बर्न होता है.

| instagram

सारा अपने कॉलेज के आखिरी दिनों में घर से बाहर थीं वेट लॉस के लिए पूरी तरह से खुद को डिवोट कर दिया. जब सारा वापस आई तो उनकी मां अमृता एयरपोर्ट पर उन्हें लेने पहुंची. लेकिन सारा के पूरी तरह से बदले लुक की वजह से वह उन्हें पहचान ही नहीं पाईं

| instagram