सारा की यह तस्वीर उनकी हालिया मालदीव की छुट्टी के दौरान की है समंदर किनारे पोज देती एक्ट्रेसी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
पूल में चिल करती सारा अली खान. उनकी ये तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उनका ऐसे किताब पढ़ने का अंदाज फैंस को खूब भाया था.
व्हाइट टॉप और हॉट पैंट में पोज देती सारा. उनकी लिपस्टिक ने फैंस का खासा ध्यान खींचा था.
येलो बिकिनी में पूल मे रिलैक्स करती सारा अली खान. उनकी इस तसवीर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
तस्वीर में 'केदारनाथ' एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है. यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि वह पूरी तरह से वाटर बेबी है.
सारा अक्सर अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ तस्वीरें साझा करती हैं इस तस्वीर में, बहन-भाई की जोड़ी को पूल में चिल करते हुए देखा जा सकता है.
रेड ड्रेस में पूल के किनोर योगा करती सारा अली खान. एक्ट्रेस अपनी फिटनसे का भी खासा ख्याल रखती हैं.