मेष राशि इस सप्ताह के दौरान कोई भी आर्थिक फ़ैसला लेने में आपको पूर्व में जो परेशानी आ रही थी, वो इस समय पूरी तरह से दूर होने की संभावना है. जिसकी मदद से आप निवेश से जुड़ा, कोई भी फैसला लेने में सक्षम होंगे और संभव है कि इससे आपको धन की प्राप्ति भी होगी. आप अक्सर भावनाओं में बहकर कई निर्णय ले लेते हैं, जिसके कारण आपको भविष्य में कई कष्ट भी उठाने पड़ते है.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृष राशि इस सप्ताह आप जब भी अकेलापन महसूस करेंगे, तब-तब किसी न किसी रूप से आपका परिवार आपको इस बात का एहसास दिलाता रहेगा कि दूर होकर भी वो भावनात्मक रूप से आपके साथ हर क्षण मौजूद है. यह आपको अवसाद से बचाएगा. साथ ही इससे आपको समझदारी भरा फ़ैसला लेने में भी, ख़ासा मदद मिलेगी
वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि ये सप्ताह कुल मिलाकर आपके पारिवारिक जीवन के लिए, बेहद फ़ायदेमंद रहेगा. क्योंकि इस दौरान आपको अपनी किसी समस्या से निकलने में, परिवार के किसी बड़े सदस्य का ज़रूरी सहयोग मिल सकेगा. हालांकि इसके लिए आपको शुरुआत में ही, अपनी समस्या के बारे में अपने परिवार को बताने की ज़रूरत होगी.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशिइस सप्ताह आप अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कोई कार्य कर सकते हैं, जिससे आपके मान और सम्मान में अत्यधिक वृद्धि होगी. इस दौरान आप धार्मिक कार्यों में भी, बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई देंगे.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि इस सप्ताह, आपकी चंद्र राशि के संबंध में अष्टम भाव के स्वामी, गुरु के अष्टम भाव में होने के कारण आपकी माता जी को अपनी किसी पुरानी व गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं से निजात मिल सकेगी. जिस कारण आपके मन में उनके साथ, ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की इच्छा जागृत हो सकती हैं.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि इस सप्ताह किसी को भी उधारी पर धन देने से बचें. आपको इस बात को समझने की आवश्यकता होगी कि, काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. फिर चाहे वो परिवार के कुछ कम ज़रूरी कार्य हो क्यों न हो. क्योंकि इस सप्ताह पूर्व के बहुत-से पारिवारिक काम इकट्ठा हो जाएंगे, जिसे पूरा करना बाद में आपको बेहद परेशान कर सकता है.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशिइस सप्ताह आपको महसूस होगा कि आपका साथी अपना वादा नहीं निभा रहा. जिसके कारण आपके मन में, कुछ मायूसी का भाव उत्पन्न हो सकता है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि उनके साथ आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए, हर मामला सुलझाने का प्रयास करना होगा. तभी आप परिस्थितियों को बेहतर कर सकते हैं.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशिइस सप्ताह आपको ये समझने की ज़रूरत होगी कि, यदि आप अपनी योजनाओं को हर किसी के सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर रहे हैं. क्योंकि संभव है कि आपके विरोधी भी आपकी इस कमज़ोरी का फ़ायदा उठाते हुए, आपको हानि पहुँचाए.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशिइस सप्ताह पारिवारिक मुद्दों में, बाहरी लोगों के अवांछित हस्तक्षेप के चलते आपके और परिवार के बड़े सदस्यों के बीच तनाव पैदा हो सकता है. जिसका असर सीधा आपके शब्दों को प्रभावित करेगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि, परिवार के किसी सदस्य की जॉब लगने की वजह से, घर की आमदनी में भी इज़ाफा हो. जिसके घर के नवीकरण या उसके निर्णय का जो कार्य पूर्व से अटका पड़ा था, उसे पूरा करने के बारे में विचार किया जा सकता है.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुम्भ राशिसप्ताह के शुरुआत में आपको अपना धन सुरक्षित दिखाई दें, लेकिन बाद में उससे आपको कोई बड़ा नुकसान मिल सकता है. इस सप्ताह आपको अपने आप से ही नाराज़गी रहेगी, क्योंकि आपको महसूस होगा कि आप अपने परिवार की दखलंदाज़ी के कारण अपनी शर्तों पर अपना जीवन व्यतीत नहीं कर पा रहे हैं.
कुम्भ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशिइस सप्ताह आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं. यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि इससे आप उनके साथ अपने संबंधों को और बेहतर करने में भी सफल हो सकेंगे. यदि पूर्व में आपको अपने करियर में कुछ निराशा हाथ लगी थी तो, इस सप्ताह चीजें वापस से ठीक होने लगेंगी.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics