मेष राशि इस सप्ताह आपके मामले में एक बात तय है कि आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतना ही मिलेगा. इस सप्ताह आपको पिछले कुछ सप्ताह से चल रही परेशानियों से एक बार फिर जूझना पड़ेगा.
मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशिइस सप्ताह तय कर लें कि आपको दूसरों के लिए जीना है. दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखना है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि आप दूसरों के बारे में नहीं सोचते, लेकिन कभी-कभी सोचने के साथ ही उसे जाहिर भी करना पड़ता है.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशिइस सप्ताह आपको समझदारी के साथ हर एक कदम को बढ़ाना है और हमेशा की तरह अपने विवेक का इस्तेमाल करना है. आपमें योग्यता और प्रतिभा की कमी नहीं है. उसे सही दिशा देने की जरूरत है, ताकि आपको इसका लाभ मिल सके.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशिइस सप्ताह जमाने के अनुसार चलना अच्छी बात भी है, लेकिन तब तक जब तक आपका इस पर कोई नाकारात्मक प्रभाव न पडें. आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप उन चीजों के बारे में एक बार गंभीरता से अवश्य विचार करें कि कहीं आप भीड़ का हिस्सा बन कर कुछ गलत तो नहीं कर रहे है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशिइस सप्ताह अपनी जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने तो खोलिए. लोगों को जानने का मौका दें अपने बारे में. इस सप्ताह आपको खुद को प्रेजेंट करना है, क्योंकि आपके बंद किताब वाले स्वभाव के कारण आपको काफी नुकसान हो चुका है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशिइस सप्ताह दिमाग में अगर उसे हार के रूप में बिठा लें, तो इसका नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह खुद को इसके लिए समझाएं और दिल से मानें कि परिणमा कुछ भी हो, सीख तो हासिल होगी.
कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशिइस सप्ताह आपकी ही जीत हो. कभी-कभी हार भी जीवन के लिए बेहतर अनुभव साबित होती हैं. जीवन में सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, फिर चाहे वह सीख आपकी हार से ही क्यों ना मिले.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशिइस सप्ताह आपको आए हुए अवसर को भी खोना पड़ सकता है. इसका नुकसान न केवल आपके काम पर बल्कि आपकी व्यक्तिगत जिंदगी पर भी पड़ता है. आपको अपनी चाहत में संतुलन बना कर चलना होगा और यह बात समझनी होगी कि हर किसी को जीवन में हर कुछ नहीं मिल जाता.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशिइस सप्ताह आप अपनी क्षमताओं का एक बार फिर विश्लेषण करें और एक दिशा तय करें. आपमें कहीं न कहीं कंफयूजन की स्थिति अभी बनी हुई है. इस स्थिति से जितनी जल्दी दूर हो जाएंगे, आपके लिए उतना ही बेहतर है.
धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशिइस सप्ताह हर स्थिति के लिए खुद को तैयार रखें. खुद पर भरोसा करें और यकीन मानें कि आप जिंदगी में वह सब कुछ कर सकते हैं, जो आप चाहते हैं. काम के प्रति आपका जुनून और रणनीति इस सप्ताह आपको आगे ले जाने के लिए तैयार है.
मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशिइस सप्ताह अपनी काबिलियत और क्षमताओं को पहाचानें. वही काम हाथ में लें, जिसे पूरा करने की आपमें काबिलियत भी हो और क्षमता भी. दूसरों के भरोसे कोई काम हाथ में ना लें, अन्यथा काम में नुकसान हो सकता है. बहुत जल्द बिना कुछ ज्यादा सोचे और विचार किये दूसरों पर भरोसा ना करें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशिइस सप्ताह आपके साथ सबसे अच्छी बात है. जिंदगी के प्रति आपका नजरिया बदलने वाला है, लेकिन इसे सही दिशा देना भी जरूरी है. जरूरत पड़ने पर खुद की भावनाओं को परिचित के साथ साझा करें और नकारात्मक विचारों को मन में बिल्कुल ना आने दें.
मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics