मेषइस सप्ताह की शुरूआत में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. खास कर अनिद्रा औऱ मानसिक बेचैनी रहने के चांस हैं. कामकाज से संबंधित परेशानियों में फंसे रहने के कारण संबंधों में कम ध्यान दें सकेंगे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृषआपको आपकी योजनाओं के अनुसार आर्थिक तौर पर यह सप्ताह उन्नति देने वाला समय रहेगा. आपको अनेक विषयों में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुनप्रेम संबंधों में इस सप्ताह शुरुआत में आपके बीच मुलाकात के दौर बढ़ेंगे. इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के मामले में अभी काफी ध्यान रखने की जरूरत है. शुरूआत में अचानक मौसमी समस्याएं आपको शिकंजे में ले सकती हैं.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्कशेयर बाजार या सट्टा गतिविधियों में जल्जबाजी में निर्णय न लें. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. ज्यादा कठोर शब्दों का उपयोग न करें अन्यथा आपके संबंधों में दूरी आ सकती है.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंहनौकरीपेशा लोगों को नौकरी बदलने का विचार आएगा. वरिष्ठों का मार्गदर्शन, आपकी बौद्धिकता औऱ रचनात्मकता का समन्वय होगा, जिससे बेहतर मार्ग तैयार कर सकेंगे. प्रेम की अभिव्यक्ति में जल्दबाजी या उत्साह न दिखाएं.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याइस सप्ताह नए दोस्तों के साथ आपकी दोस्ती बढ़ेगी. नौकरी-व्यवसाय में इस सप्ताह की शुरूआत से ही आप उत्साह के साथ काम करेंगे और आपके कामकाज योजना के मुताबिक पूरे होने से उत्तरोत्तर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुलाअपने रिश्ते में सुधार की नई उम्मीद दिखाई देगी और आप आगे बढ़ेंगे. इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर आप केवल वर्तमान स्थिति को बनाए रखेंगे तो भी आपके लिए बेहतर भविष्य का निर्माण होगा.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिकआपकी मेहनत जबरदस्त तरीके से आपके पक्ष में काम करेगी. आपको नए-नए लोगों से मिलकर उनके साथ जुड़कर काम करने से बड़े फायदे मिलेंगे. नए संबंधों की शुरूआत करने पर भी आप ध्यान दे सकते हैं. जीवनसाथी पसंद करने के लिए उत्तम समय है.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनुउत्साह और कार्य करने की समझ दोनों अच्छा रहने के कारण आगे बढ़ सकेंगे. आपकी वाणी का प्रभाव अच्छा रहेगा. इस सप्ताह आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरइस सप्ताह व्यावसायिक क्षेत्र में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आपके कई अच्छे फैसले आपको काफी कुछ देकर जाने वाले हैं. लव लाइफ में आप संबंधों का सच्चा महत्व समझेंगे.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुम्भआपको संबंधों में समर्पण और पारदर्शिता बढ़ानी होगी. आप विचारों में फंसे रहेंगे. आपको आध्यात्मिक मामलों में रुचि बढ़ानी होगी. व्यवसाय और करियर के मामले में यह सप्ताह आपके लिए मिश्र फलदायी प्रतीत हो रहा है.
कुम्भ | Prabhat Khabar Graphics
मीनइस सप्ताह किसी खास के प्रति आकर्षण रहेगा और खास कर मौजमस्ती या आनंद में रहना पसंद करेंगे. स्वास्थ्य के बेहतर औऱ सुखकारी होने का एहसास होगा लेकिन जैसे-जैसे समय बितेगा वैसे आपको काम की थकावट होगी.
मीन | Prabhat Khabar Graphics