मेष साप्ताहिक राशिफल<br>चंद्र राशि के संबंध में राहु आपके बारहवें भाव में मौजूद होने के कारण इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी बड़ा रोग होने की आशंका न के बराबर ही रहेगी. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए, आपको शुरुआत से ही अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करने की सबसे अधिक ज़रूरत रहने वाली है.
मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृष साप्ताहिक राशिफल<br>आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अपने दिमाग और सोच पर नियंत्रण रखें और यदि किसी निर्णय को लेने में समस्या आ रही है तो, किसी बड़े की मदद लें.
वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन साप्ताहिक राशिफल इस सप्ताह आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के कार्य के ज़रिए, कोई बड़ा फ़ायदा होगा. साथ ही आप में से कई लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें मुनाफ़े की संभावना नज़र आए और विशेष हो.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपको अपनी संगति के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि संभव है कि आपकी संगति में से कोई स्वार्थी इंसान, आपको तनाव दें. इस कारण आप सही से खानपान लेने में भी, खुद को असमर्थ पाएंगे.
कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह साप्ताहिक राशिफल<br>ये सप्ताह आर्थिक जीवन के लिहाज़ से बेहतरीन रहने वाला है. चंद्र राशि से आपके सातवें भाव में शनि मौजूद होने के कारण वाहन चलाने वाले जातकों को, उसे चलाते समय थोड़ी अधिक सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या साप्ताहिक राशिफल<br> चंद्र राशि के संबंध में देवगुरु बृहस्पति के आठवें घर में मौजूद होने के परिणामस्वरूप, इस सप्ताह इस बात का ध्यान रखें कि, वे सभी निवेश योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में जल्दबाज़ी न दिखाते हुए तसल्ली बक्श गहराई से जानने की कोशिश करें.
कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम से करनी होगी. इस दौरान अपने साथ अगर आप अपने घरवालों को भी, इसके लिए प्रोत्साहित करते हैं तो आप खुद को और उन्हें ,सेहतमंद रखने में सफल हो सकते हैं.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह किसी से वाद-विवाद होना, आपके अच्छे स्वभाव को खराब कर सकता है. इसलिए अपना मूड बदलने के लिए, किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें और समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करते हुए, उनके अनुभव से सीख लें.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपको करियर में हानि पहुंचा सकता है. क्योंकि संभव है कि जिस समय कोई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही हो, आप उस समय भी जल्दबाज़ी करें. इससे आप आधी-अधूरी बातें ही सुनते हुए, आगे का कार्य करेंगे और खुद को किसी बड़ी मुसीबत में फँसा लेंगे.<br>
धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपके दोस्त या करीबी, आपकी बातों या सुझावों को ज्यादा महत्व नहीं देंगे. जिसके कारण आप दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त, अपने हितों की अनदेखी महसूस करेंगे. इससे आपको मानसिक तनाव मिलने की भी आशंका है.
मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ साप्ताहिक राशिफल<br> यदि आप इस सप्ताह अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो, आपको अपना धन सोच-समझकर खर्च करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि योग बन रहे हैं कि, इस दौरान आप शुरुआत में ही काफी पैसे खर्च कर दें, जिससे आपको बाद में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़े.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन साप्ताहिक राशिफल<br>चंद्र राशि से पहले भाव में राहु के स्थित होने के कारण, इस सप्ताह आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने गुरुओं और बड़े-बुजुर्गों का संरक्षक नहीं प्राप्त होगा, बल्कि आशंका है कि आपका उनके साथ विचारों का मतभेद उत्पन्न हो.
मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics