मेषकिए गए कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे. मान, मर्यादा और कीर्ति की प्राप्ति होंगी, सभी मनोरथ सिद्ध होंगे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृषबड़ों का प्यार मिलेगा, मां भगवती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी. मिल रहे अवसर को अपने हाथों से जानें न दें.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुनरोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी. बिगड़े कार्य संपन्न होंगे. लगातार मिल रही असफलताओं से घबराएं नहीं. कार्य करने में आलस्य न करें.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्कमन शांत रहेगा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगें. मन की सारी अभिलाषा पूर्ण होंगें. बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होंगे.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंहकार्य में सफलता मिलेगी. मान, मर्यादा और कीर्ति की प्राप्ति होगी, सभी मनोरथ सिद्ध होंगे. माता रानी पर अटल विश्वास रखें.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्यापारिवारिक दुविधाओं से छूटकारा मिलेगी. किसी भी कार्य को करने में सफलता मिलेगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, मन से सभी कुविचारों से छूटकारा मिलेगा.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुलाजीवन की सभी अभिलाषा पूरी होगी. समय के अनुरूप काम करें. व्यापार करने से पहले लाभ या हानि के बारे में बारीकी से निरीक्षण कर लें.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिकसामाजिक जीवन खुशहाल रहेगा, अपनों का साथ मिलेगा. जमीनी विवादों से छुटकारा मिलेगा, सफलता आपकी तरफ होगी, किसी भी काम को छोटा न समझें.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनुनए-नए लोगों से मुलाकात करेंगे. जीवन के लक्ष्य को हासिल करने का मौका मिलेगा. ज्ञान के प्रति लगाव बढ़ेगा. व्यापार की नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल होगी.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरसुख, समृद्धि की प्राप्ति होगी. बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, व्यापार में सफलता मिलेगी. मिल रहे अवसर को अपने हाथों से जाने न दें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभधन की प्राप्ति होगी. अपनों से मुलाकात होगी, चिंताजनक बातों से मुक्ति मिलेगी. आज आप उत्तम खाद्य सामग्री का सेवन करें. किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन से बचें.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीनसामाजिक जीवन खुशहाल रहेगा, अपनों का साथ मिलेगा. जमीनी विवादों से छुटकारा मिलेगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
मीन | Prabhat Khabar Graphics