साप्ताहिक राशिफल 4-10 सितंबर 2022: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह ?

Prabhat khabar Digital

मेष-

मेष- आपको अपने मन में चल रहे द्वंद्व के बारे में अपने प्रिय को बताना चाहिए. सप्ताह की शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी. आपको इन चिंताओं से बाहर निकलना होगा और अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृष-

वृष- आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा. वाणी में संयम रखें. आप को गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना पड़ेगा. लोगों के साथ मतभेद अथवा झगड़ा होने की संभावना बन रही है.

वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन-

मिथुन- सहकर्मी के साथ बेवजह ही विवाद उत्पन्न हो सकता है, लेकिन आपको अपनी तरफ से किसी तरह की कोई पहल नहीं करनी है. संबंधों में बातचीत एवं कम्युनिकेशन के दौरान पारदर्शिता और स्पष्टता बनाए रखें.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

कर्क-

कर्क- आनंद और प्रफुल्लितता प्रदान करने वाला समय रहेगा. आप अपनी कुशलता से प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे. ईर्ष्यालु स्वभाव के लोगों से दूर रहें. कोई भी फैसला लेते समय अच्छे से विचार करें.

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह-

सिंह- कार्यक्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है. सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें और कार्य के प्रति ईमानदारी और उत्साह जाहिर करें. गुस्सा, आवेश और थोड़े नकारात्मक विचारों के कारण अपनों के साथ संबंध न बिगाड़ें.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या-

कन्या- धर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. जन सेवा के कार्यों में भाग लेने अथवा दान करने का भी मन होगा. आप को किसी विषय में निर्णय लेने में दुविधा का अनुभव होगा. गलत निर्णय हो जाने की संभावना है, आकस्मिक धनागमन का योग है.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला-

तुला- क्रोध की भावना रहेगी जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे. निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. वाणी पर संयम रखें. खर्च में वृद्धि होने के कारण हाथ तंग रहेगा.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक-

वृश्चिक- मान सम्मान मिल सकता है. यात्रा पर जाने का विचार बन सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको स्वयं की स्थिति मजबूत करने के बारे में विचार करना है. जहां तक हो सके, विवादास्पद चर्चा से दूर रहें.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु-

धनु- सरकारी कार्यों में परिस्थिति थोड़ी प्रतिकूल महसूस होगी. स्वजन, मित्र के साथ पार्टी या पिकनिक का आयोजन होगा. यशकीर्ति में वृद्धि होगी. कार्य की योजनाएं अच्छी तरह से संपन्न होंगी.

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर-

मकर- आपको प्रतिष्ठा मिलेगी.आप अपने श्रेष्ठ प्रयत्नों द्वारा काम करेंगे. खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से आपकी चिंताएं बढ़ेंगी. आय ठीक-ठाक रहेगी.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ-

कुंभ- अभी स्थान परिवर्तन का योग नहीं है, अत: धैर्य रखें और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें. नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है.यह प्रोजेक्ट आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन-

मीन- अपने मन में चल रहे द्वंद्व के बारे में अपने प्रिय को बतायें. सप्ताह की शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी. आपको इन चिंताओं से बाहर निकलना होगा और अपने खर्चों पर ध्यान दें.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics