हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को हर बार आपने सलवार-सूट या साड़ी में देखा होगा, लेकिन सपना का ये वेस्टर्न अंदाज देखकर आपकी नजरें उनसे नहीं हटेगी. सपना के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद हॉट फोटोज मौजूद है, जिसपर यूजर्स के लाखों लाइक्स है.
Sapna Choudhary | instagram
बिग बॉस से बाहर आने के बाद से ही सपना चौधरी का लुक काफी बदल गया है. देसी क्वीन के मेकओवर ने फैंस के होश उड़ा दिए थे. पहले जहां वो सलवार-सूट में नजर आती थी, उसके बाद वो छोटे ड्रेस में दिखने लगी. अक्सर वो वेस्टर्न आउटफिट में कातिलाना पोज देते दिख जाती है.
Sapna Choudhary | instagram
सपना चौधरी अब हर ड्रेक को काफी कॉन्फिडेंस से कैरी करती है. फिर चाहे वो शार्ट ड्रेस हो या फिर बॉडीकॉन ड्रेस. देसी क्वीन के चाहने वालों की बात करें तो उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. हाल ही में उनका सॉन्ग बन्दुक का रिवाज रिलीज हुआ है. instagram
Sapna Choudhary | instagram
सपना चौधरी अपने लुक्स के साथ एक्सपीरमेंट करने लगी है. इस व्हाइट ड्रेस में वो काफी स्टनिंग लग रही है. सपना चौधरी 2018 की फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में दिखाई दी थी. इसमें जिसमें पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा और जिमी शेरगिल थे. सपना ने मूवी में 'हट जा ताऊ' गाने को रीक्रिएट किया गया था.
Sapna Choudhary | instagram
सपना चौधरी के डांस वीडियोज इंटरनेट पर खूब सर्च किए जाते है. सपना के हर वीडियो पर यूजर्स ताबड़तोड़ लाइक्स बरसाते है. आए दिन देसी क्वीन अपने चाहने वालों के लिए एक नया गाना लेकर आ जाती है.
Sapna Choudhary | instagram
सपना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो कम उम्र में अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया था. जहां एक वक्त वो एक-एक पैसों के लिए मोहताज थी, आज वो करोड़ों रुपए की मालकिन है.
Sapna Choudhary | instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना एक शो के लिए तगड़ी फीस लेती है. उन्होंने हरियाणवी एक्टर और सिंगर वीर साहू से शादी रचाई है औऱ एक बेटे की मां है.
Sapna Choudhary | instagram