Sapna Chaudhary : ...जब सपना चौधरी का गर्मी से हुआ बुरा हाल, बीच शूटिंग में करने लगी ये काम

Prabhat khabar Digital

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के लिए बहुत मशहूर हैं. उनका देसी अंदाज लोग काफी पसंद करते हैं.

sapna choudhary viral video | instagram

सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ती है और लोग दिल थमकर डांस का आनंद लेते हैं.

sapna choudhary instagram | instagram

कोरोना संक्रमण की वजह से इन दिनों भले भी सपना स्टेज परफॉर्मेंस ना दे पा रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके एक के बाद एक डांस वीडियो और ग्लैमरस फोटो वायरल हो रहे हैं जो फैंस का दिल छूने का काम कर रहे हैं.

sapna choudhary bigg boss | instagram

पिछले दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में सपना गर्मी से परेशान अपने पल्लू से हवा करती दिख रहीं हैं.

sapna choudhary new song | instagram

यहां चर्चा कर दें कि सपना चौधरी का पिछले दिनों 'घूम घाघरा' गाना रिलीज हुआ है जो फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.

sapna choudhary new song video | instagram

सपना की शूटिंग का एक वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो देखा जा सकता है कि सपना चौधरी को जब गर्मी लगती है तो वह जमीन पर बैठ अपने पल्लू से हवा करने लग जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये देसी अंदाज छा चुका है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.

sapna choudhary viral song | instagram

'घूम घाघरा' गाने में रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है. सपना और रेणुका दोनों की जोड़ी को हिट माना जाता है. इससे पहले भी दोनों के गाने को खूब सराहा गया और मिलियंस व्यू वीडियो को मिले. दोनों की जोड़ी को 'छम्मक छल्लो', 'चटक मटक', 'पायल चांदी की' जैसे कई पॉपुलर गाने में नजर आ चुका है.

sapna choudhary latest video | instagram