हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इस बार अपनी डांस वीडियो से नहीं बल्कि अपनी तसवीरों से फैंस का दिल जीत रही है.
सपना चौधरी ने ब्राइडल फोटोशूट कराया है, जिसमें वो दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
ऑरेंज रंग के लहंगे में सपना किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही. इस लुके के लिए उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी किया है.
सपना ने तसवीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'चिंता करने से आपकी कल की परेशानियां दूर नहीं हो जाएंगी. ये आज की शांति को भी भंग कर देंगी.
सपना को दुल्हन के जोड़े में देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे. तसवीरों पर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स आ रहे है.
इस मल्टी कलर साड़ी में देसी क्वीन की अदाए लाजवाब लग रही है. इस तसवीर से फैंस चाहकर अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे.
सपना चौधरी का ये देसी लुक लोगों के दिलों को बेताब करने के लिए काफी है.