बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर एक और स्टारकिड शनाया को लॉन्च करने जा रहे हैं.
शनाया की सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर कर करण जौहर ने लिखा, 'DCA स्कॉड में स्वागत है शनाया कपूर. ये एक मजेदार सफर होगा, जो जुलाई में आपकी पहली धर्मा मूवीज के साथ शुरू होगा.'
शनाया अपनी कजिन जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
शनाया कपूर के इंस्टाग्राम पर उनकी कई बेहतरीन फोटोज मौजूद है. साथ ही वो अपनी कई डांस वीडियोज भी पोस्ट करती रहती है.
शनाया बॉलीवुड बैकग्राउंड से आती हैं, पापा संजय कपूर अभिनेता हैं, बड़े चाचा अनिल कपूर भी मंझे हुए एक्टर है.
उनके कजिन सोनम, जाह्नवी और अर्जुन की भी बॉलीवुड में अच्छी फैन फॉलोविंग हैं.