टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है. फैन्स को सबसे अधिक इंतजार 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का है. दोनों देश के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी टीम की जीत का दावा कर रहे हैं.
इस बीच भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मुकाबले से पहले अपने पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक पास पहुंच गयी हैं.
GEO News के अनुसार सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिस होटल में रुकी है, वहां पहुंच चुकी हैं और बायो बबल को ज्वाइन भी कर ली हैं.
मालूम हो ICC प्रोटोकॉल के अनुसार, परिवारों को T20 विश्व कप बायो-सिक्योर बबल में टीम के साथ रहने की अनुमति है.
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्हें बताया था कि वो 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दिन सोशल मीडिया से दूर रहेंगी.
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की थी, उसमें लिखा था, मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दिन सोशल मीडिया और विषाक्त माहौल से गायब रहुंगी.
सानिया ने ऐसा फैसला इसलिए लिया क्योंकि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले होते हैं, सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा को जमकर ट्रोल किया जाता रहा है.