Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी से पहले इन 6 एक्ट्रेसेस ने ठुकराया था ‘नायरा’ का रोल

Prabhat khabar Digital

logo_app

'उतरन' टीवी शो से पॉपलुर हुईं टीना दत्ता को नायरा का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन वो फिर से कोई फैमिली ड्रामा नहीं करना चाहती थी, इसलिए इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था.

| instagram

logo_app

सनाया ईरानी को भी नायरा का रोल ऑफर किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हिना खान के ऑपोजीट सेकंड लीड नहीं करना चाहती थी. इस वजह से उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था.

| instagram

logo_app

टिक-टॉक स्टार और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी नायरा के रोल के लिए मना कर दिया था. इसके पीछे ये कारण बताया जाता है कि वो उस समय टीवी शो से ब्रेक लेना चाहती थी.

| instagram

दिगांगना सूर्यवंशी उस समय टीवी से ब्रेक लेना चाहती थी. इस लिए उन्होंने नायरा के किरदार के लिए मना कर दिया था.

| instagram

इशिता दत्ता ने भी नायरा के रोल को ठुकरा दिया था. लेकिन इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है.

| instagram

रूपल त्यागी को नायरा के लिए अप्रोच किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अपनी बॉडी टाइप के चलते रोल के लिए फिट नहीं हो रही थी.

| instagram

इन सारी एक्ट्रेसेस के मना करने के बाद शिवांगी जोशी को ये रोल ऑफर हुआ और उन्होंने इसके लिए हां कह दिया. आज वो नायरा के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करती है.

| instagram