माथे पर तिल वाले लोगों में होती ये खासियत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Radheshyam Kushwaha

शरीर पर बने तिल शुभ-अशुभ दोनों प्रकार का फल देते हैं. आज हम शरीर पर तिल होने के शुभ-अशुभ परिणामों के बारे में बात करेंगे.

कंधे पर तिल का मतलब | prabhat khabar graphics

शरीर पर बने तिल की खासियत

यदि किसी व्यक्ति के माथे के बीच में तिल होता है तो वह व्यक्ति शांत-बुद्धिमान, मेहनती और दिल का साफ होता है.

माथे पर तिल का मतलब | prabhat khabar graphics

माथे पर तिल

जिस व्यक्ति के भौंह के बीच में तिल होता है वो व्यक्ति एक अच्छा लीडर बनता है. उसके जीवन में आर्थिक संपन्नता हमेशा बनी रहती है.

भौंह पर तिल | prabhat khabar graphics

भौंह पर तिल

यदि किसी की नाक की दाहिनी तरफ तिल होता है तो वह व्यक्ति कम मेहनत के बल पर ही अधिक धनवान बन जाता है.

नाक पर तिल होना | prabhat khabar graphics

नाक पर तिल

यदि किसी के दायें गाल पर तिल हो तो वह व्यक्ति तर्कवादी और धन कमाने में अग्रणी होता है.

गाल पर तिल | prabhat khabar graphics

गाल पर तिल

यदि किसी के कान पर तिल हो तो उसका जीवन भौतिक सुखों से भरा रहता है. यदि कान के ठीक ऊपर तिल हो तो व्यक्ति बुद्धिमान होता है.

कान पर तिल | prabhat khabar graphics

कान पर तिल

यदि किसी व्यक्ति की गर्दन पर ठीक सामने तिल हो तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली और कला से निपुण होता है.

गर्दन पर तिल | prabhat khabar graphics

गर्दन पर तिल