Samsung Galaxy M32 का 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दो सितंबर से होगी बिक्री, ऐसे मिलेगी 2000 रुपये की छूट

Prabhat khabar Digital

5,000 एमएएच की बैटरी

Samsung Galaxy M32 का 5G स्मार्टफोन भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. सैमसंग गैलेक्सी M32 5G डाइमेंशन 720 चिपसेट, 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है.

Samsung Galaxy M32 5G | Samsung Galaxy

दो वेरिएंट में पेश किया गया फोन

Samsung Galaxy M32 के 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट शामिल है.

Samsung Galaxy M32 5G | Samsung Galaxy

कीमत 18,999 रुपये से शुरू

स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें दो रंगों का विकल्प है. स्लेट ब्लैक वेरिएंट और स्काई ब्लू वेरिएंट. यह स्मार्टफोन दो सितंबर को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy M32 5G | Samsung Galaxy

2,000 रुपये तक मिलेगी छूट

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन पर ऑफर भी मिलने की बात कही गयी है. आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर लेने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. Samsung Galaxy M32 5G में 6.5-इंच HD+ रेजोल्यूशन V-डिस्प्ले है.

Samsung Galaxy M32 5G | Samsung Galaxy

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G क्वॉड-कोर कैमरा सेटअप के साथ है. इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है. इसमें नॉक्स सुरक्षा दी गयी है.

Samsung Galaxy M32 5G | Samsung Galaxy

सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा सेंसर होगा. इसमें 15W की फास्ट चार्जिंग दी गयी है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

Samsung Galaxy M32 5G | Samsung Galaxy