Samsung Galaxy एक सितंबर को भारत में लॉन्च करेगा A52s 5जी स्मार्टफोन, ...जानें कीमत और खासियत

Prabhat khabar Digital

तीन रंगों में पेश किया जायेगा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy का 5G फोन A52s भारत में एक सितंबर को 12 बजे लॉन्च किया जायेगा. इस 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s को तीन रंगों के विकल्प में पेश किया जायेगा. इसे अवेसमे ब्लैक, अवेसमे वायलेट और अवेसमे व्हाइट में पेश किया जायेगा.

Samsung Galaxy A52s 5G | social media

6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 4500 एमएएच की बैटरी

Samsung Galaxy A52s में स्नैपड्रैगन 778G SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4500 एमएएच की बैटरी और 6.5-इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी ओ डिस्प्ले मिल सकता है.

Samsung Galaxy A52s 5G | social media

6GB व 128GB स्टोरेज और 8GB व 128GB स्टोरेज में आयेगा फोन

Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. यह 6GB व 128GB स्टोरेज और 8GB व 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है.

Samsung Galaxy A52s 5G | social media

कीमत करीब 35,999 रुपये और 37,499 रुपये होने की उम्मीद

Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन की 6GB व 128GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये और 8GB व 128GB स्टोरेज की कीमत 37,499 रुपये होने की उम्मीद है.

Samsung Galaxy A52s 5G | social media

माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक स्टोरेज

यूके में लॉन्च गैलेक्सी Samsung Galaxy A52s 5जी एंड्रॉयड 11 पर आधारित 1UI3 पर चलता है. वहीं, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy A52s 5G | social media

प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा

Samsung Galaxy A52s में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Samsung Galaxy A52s 5G | social media