समीर वानखेड़े की पहली शादी से जुड़े विवाद और सच क्या हैं?

Prabhat khabar Digital

मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर(मुंबई) समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार हो गयी है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक जिनके दामाद भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए हैं वे लगातार समीर वानखेड़े पर हमला कर रहे हैं.

| PTI

समीर वानखेड़े पर मंत्री नवाब मलिक ने जबरन वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही उनका आरोप है कि समीर वानखेड़े ने मुस्लिम होने के बावजूद आईआरएस की परीक्षा आरक्षित कोटे से पास की है. आज सुबह नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया. वानखेड़े के खिलाफ हालिया आरोप यह है कि उन्होंने कोरे कागज पर गवाह के हस्ताक्षर करवाये, जिसकी जांच की जा रही है.

| PTI

नवाब मलिक के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने पूरे परिवार का जिक्र किया और बताया कि उनकी मां मुसलमान थी और उनकी पहली पत्नी भी मुसलमान थी. समीर वानखेड़े ने बताया है उन्होंने 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शबाना कुरैशी के साथ शादी की थी और बाद में उनका तलाक हो गया. आखिर क्यों समीर वानखेड़े की पहली शादी विवादों के घेरे में है?

| PTI

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का फोटो जारी किया है. साथ ही उन्होंने समीर वानखेड़े की शादी का निकाहनामा पेश किया है जिसमें यह बताया गया है कि उनकी शादी इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. समीर वानखेड़े ने यह स्वीकार किया है कि उनकी पहली शादी इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थी क्योंकि यह उनकी मां की इच्छा थी, क्योंकि वे मुसलमान थीं.

| PTI

समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा है कि वे दलित हैं और उन्होंने कभी भी इस्लाम को स्वीकार नहीं किया, फिर उनका बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है. नवाब मलिक का दावा है कि समीर वानखेड़े का असली नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. उनके पिता का नाम दाऊद था और वे उसी नाम से अपने घर के आसपास जाने जाते थे.

| PTI

समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने यह दावा किया है कि पहली शादी के वक्त समीर हिंदू थे इसलिए उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड की गयी थी.

| PTI

पीटीआई न्यूज के अनुसार जिस काजी ने समीर वानखेड़े का निकाह कराया था, उनका यह कहना है कि दूल्हा मुसलमान था, क्योंकि दूल्हा और दुल्हन अगर मुसलमान ना हों तो निकाह संभव नहीं है.

| PTI