बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान नहीं बाडीगार्ड शेरा का नाम चिल्लाने लगे फैंस.. फिर जानें क्या हुआ

रमजान के मौके पर हर साल बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी होती है.

सलमान खान ने भी इफ्तार पार्टी में धमाकेदार एंट्री की.

पठानी लुक में भाईजान काफी हैंडसम लग रहे थे.

इस बार उनकी लाइमलाइम बॉडीगार्ड शेरा ले गए.

जी हां भाईजान जैसे ही पोज देने आए. सभी शेरा चिल्लाने लगे.

जिसके बाद सलमान खान और शेरा ने एक साथ पोज दिया.