अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड से ज्यादा सैलरी सलमान खान के बॉडीगार्ड की है, जानें बाकी स्टार्स कितना खर्च करते हैं

Prabhat khabar Digital

logo_app

शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह हैं और वो किंग खान के साथ 10 सालों से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख हर साल रवि को 2.5 करोड़ देते हैं.

| instagram

logo_app

बॉलीवुड एक्टर्स अपनी सेफ्टी और सिक्योरिटी का खास ध्यान रखते है. अमिताभ बच्चन की सुरक्षा बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी उन्हें 1.5 करोड़ की सैलरी देते हैं. हालांकि जितेंद्र की खुद की अपनी सुरक्षा एजेंसी है लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से मेगास्टार के लिए काम करते हैं.

| instagram

logo_app

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पिछले दो दशक से भाईजान के लिए काम कर रहे हैं. अक्सर वो सलमान के साथ दिख जाते है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर उन्हें 2 करोड़ की सैलरी देते हैं. शेरा Myke Tyson और जस्टिन बीबर के मुंबई आने पर उनके अंगरक्षक भी बन चुके हैं. सलमान सबसे ज्यादा अपने बॉडीगार्ड को सैलरी देते है.

| instagram

अनुष्का के बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह उर्फ सोनू सालाना 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं. सोनू विराट कोहली और उनकी बेटी वामिका की भी सेफ्टी का खास ध्यान रखते हैं.

| instagram

दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड जलाल कई साल से उनके लिए काम कर रहे हैं. एक्ट्रेस उन्हें राखी भी बांधती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2019 तक उन्हें 80 लाख रुपए मिलते थे, जो बढ़कर अब 1.2 करोड़ रुपए हो गए है.

| instagram