शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह हैं और वो किंग खान के साथ 10 सालों से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख हर साल रवि को 2.5 करोड़ देते हैं.
बॉलीवुड एक्टर्स अपनी सेफ्टी और सिक्योरिटी का खास ध्यान रखते है. अमिताभ बच्चन की सुरक्षा बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी उन्हें 1.5 करोड़ की सैलरी देते हैं. हालांकि जितेंद्र की खुद की अपनी सुरक्षा एजेंसी है लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से मेगास्टार के लिए काम करते हैं.
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पिछले दो दशक से भाईजान के लिए काम कर रहे हैं. अक्सर वो सलमान के साथ दिख जाते है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर उन्हें 2 करोड़ की सैलरी देते हैं. शेरा Myke Tyson और जस्टिन बीबर के मुंबई आने पर उनके अंगरक्षक भी बन चुके हैं. सलमान सबसे ज्यादा अपने बॉडीगार्ड को सैलरी देते है.
अनुष्का के बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह उर्फ सोनू सालाना 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं. सोनू विराट कोहली और उनकी बेटी वामिका की भी सेफ्टी का खास ध्यान रखते हैं.
दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड जलाल कई साल से उनके लिए काम कर रहे हैं. एक्ट्रेस उन्हें राखी भी बांधती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2019 तक उन्हें 80 लाख रुपए मिलते थे, जो बढ़कर अब 1.2 करोड़ रुपए हो गए है.