सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने खरीदी 1.4 करोड़ की ये लग्जरी कार

Author: Ashish Lata

29/August/2024

अगर सलमान खान पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं, तो उनका बॉडीगार्ड शेरा भी किसी स्टार से कम नहीं है.

अब शेरा ने एक लग्जरी गाड़ी खरीदी है. जिसकी प्राइज करोड़ों में है.

शेरा 1.4 करोड़ के ब्लैक रेंज रोवर के मालिक बन गए हैं. इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

तसवीर में शेरा चमचमाती कार के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

कैप्शन में शेरा ने लिखा, "भगवान के आशीर्वाद के साथ हम घर में नए सदस्य का स्वागत करते हैं.''

शेरा की फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''इनकी स्टारडम सलमान से कम नहीं है.''

सलमान खान के बॉडीगार्ड ke असली नाम गुरुमीत सिंह जॉली है.

साल 1995 से शेरा सलमान के बॉडीगार्ड हैं. वह टाइगर सिक्योरिटी नाम के एक सिक्योरिटी फर्म के मालिक भी हैं.