फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने प्ले किया था. फिल्म में हर्षाली ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था.
हर्षाली मल्होत्रा अब 13 साल की हो गई हैं. इतने सालों में हर्षाली काफी बदल गई है, लेकिन उनकी मासूम मुस्कान चेहरे पर अब भी बरकरार है.
हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और अपनी तसवीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है.
हर्षाली को डांस का काफी शौक है और उनके कई डांस वीडियोज उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद है. वीडियोज में उनका डांस मूव्स देखते बनता है.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 2015 में आया था और उस समय हर्षाली सात साल की थी. फिल्म में सलमान और उनकी बॉन्डिग जबरदस्त थी. फिल्म सुपरहिट रही थी.
हर्षाली काफी स्टाइलिश हो गई है. इस तसवीर में उनका स्वैग और स्टाइल देखते बनता है.
हर्षाली वो कुबूल है, लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया जैसी शो में काम कर चुकी है.